Social Media Viral : घरवालों ने दुल्हन की कुछ इस तरह की विदाई, वीडियो देख कर हंसी नहीं रोक पाये लोग

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 21, 2022

आपने आज तक जितनी भी शादियों में दुल्हन की विदाई होते देखा होगा तो उसे देख कर आप रोयें ही होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन की विदाई की जा रही है लेकिन उस दुल्हन को जिस तरह से विदा किया जा रहा है उसका वीडियो देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

आपने आमतौर पर दुल्हन की ऐसी विदाई देखी होगी जिसमें दुल्हन और उसके घरवाले रोते हुए नज़र आते है। लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने में दुल्हन को कुछ इस तरह विदा किया जा रहा है जिसको देखने बाद हर कोई यहीं कह रहा है इस तरह से दुल्हन को कौन विदा करता है।

दरअसल इस वायरल वीडियो में घरवाले जबरदस्ती दुल्हन के हाथ पैर पकड़कर उठा लेते हैं। फिर गाड़ी में बिठा देते हैं। लड़की रोती बिलखती है। इसके बावजूद लोग उसकी एक नहीं सुनते हैं। जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर विदा कर देते हैं। हालांकि, वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना नहीं बज रहा है। लोग गाने को सुनने के बाद प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Also Read : Positive News : बिहार का एक ऐसा गाँव जहाँ आज़ादी के बाद एक भी मामला थाने नहीं पहुंचा, 75 सालों से नहीं हुआ कोई अपराध

आपको बता दें इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘गाड़ी वाला आया, कचरा निकाल’ गाना बज रहा है। वहीं इस वीडियो को ट्विटर पर ‘जिंदगी गुलजार है’ नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है-बेटी की विदाई भला कोई ऐसे करता है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 94 हजार से अधिक बार देखा गया है। वहीं, तकरीबन 3 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। जबकि, तकरीबन 4 सौ लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है। एक यूजर ने लिखा है-समझ नहीं आ रहा है, ससुराल जा रही है या स्कूल।