यहां बच्चा पैदा करना है बड़ा जुर्म, लगता है 71.31 लाख का जुर्माना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 7, 2021

दुनियाभर के देशों में जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए कई नियम बनाए गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश है जहां बच्चा पैदा करने पर भी टैक्स देना पढ़ता है. जी हां, ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया है. यहां पर सरकार ने बढ़ती हुई जनसँख्या को देखते हुए एक नया कानून बनाया है जिसके चलते एक परिवार में यदि सत्व बच्चा पैदा होता है तो आपको 71.31 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

चीन में एक परिवार को इस नियम का उल्घंन करने के चलते यह जुर्माना लगाया था. यह परिवार 1984 से यहाँ रहता है और इनके चार बेटे और तीन बेटी है इनके परिबार के कुछ सदस्यों के पास अभी भी आवासीय परमिट नहीं है. इस परिवार के सदस्यों की कुल सालाना आय के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है.