शेफ की गजब की कलाकारी, तरबूज पर उकेरी बजरंगबली की प्रतिमा, लोग कर रहे जमकर तारीफ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 23, 2023

Viral Video: आपने सुना होगा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती आए दिन सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे कई प्रतिभाशाली लोगों के वीडियो और फोटो चर्चाओं का विषय बने रहते हैं जो अपने हैरतअंगेज कारनामों से लोगों का पल भर में ही दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि एक शेफ ने तरबूज पर बजरंगबली की आकृति को उकेरा है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। इस शेफ का नाम अंकित बगियाल है, जो अपनी इस कला को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। पहले भी अपने इस तरह के वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अंकित की जो कलाकारी देखने को मिलती है यह सभी का दिल जीत लेती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Bagiyal (@ankitbagiyal)


अंकित अपनी कला से इससे पहले भी कई बड़े कारनामे कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई आदि पुरुष में भगवान श्री राम के अवतार को बनाया था इतना ही नहीं इससे पहले भी वह कई शानदार आकृति बना चुके हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने जिस तरह से तरबूज पर आकृति को बनाया है इसकी जमकर तारीफ हो रही है। इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Also Read: MP News: छुट्टी ना मिलने से नाराज हुई छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, पद से दिया इस्तीफा