MP News: छुट्टी ना मिलने से नाराज हुई छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, पद से दिया इस्तीफा

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश छतरपुर से आज एक काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मध्यप्रदेश शासन से नाराज होकर डिप्टी कलेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद से ही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। उन्होंने पत्र लिखते हुए अपना इस्तीफा दिया है।

पत्र में उन्होंने कारण भी बताया है कि इतना बड़ा कदम आखिरकार वे क्यों उठा रही है। दरअसल, छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में SDM के पद पर पदस्थ रही निशा बांगरे ने मध्यप्रदेश सरकार से नाराज होकर इतना बड़ा कदम उठाया है। तो चलो आपको बताते क्योंकि आखिरकार उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया क्यों?

Also Read: भारत की सबसे साफ नदी कहां है, क्या धरती गोल है? देखिए GK के रोचक और आश्चर्यजनक Questions

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि उन्होंने घर के उद्घाटन में जाने के लिए मध्यप्रदेश शासन से अनुमति मांगी थी। लेकिन उनकी अनुमति को रिजेक्ट कर दिया गया। ऐसे में उन्हें काफी आहत हुआ है। यही कारण रहा कि उन्होंने फौरन ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा मध्यप्रदेश में काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।