धार: टूटने की कगार पर पहुंचा डैम, लगातार रिस रहा है पानी, खाली कराए गए गांव

Share on:

Indore: इंदौर के पास धार जिले का कोठी दा भारुड पुरा डैम फूटने की कगार पर पहुंच चुका है. 304 करोड़ की लागत से इस दिन को तैयार किया गया था लेकिन पहली बारिश में ही इसकी असलियत सामने आ गई है. बारिश शुरू होते ही सीपेज शुरू हो गया है और लगातार पानी बह रहा है और दीवार यानी डैम की पाल धसकती नजर आ रही है और पानी के फव्वारे निकल रहे हैं. हालात को देखते हुए प्रशासनिक अमला और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

इंदौर और भोपाल के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने धार के 12 खरगोन के 9 गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया है. इसी के साथ NH 13 पूरी तरीके से बंद है. वहीं लोगों से उनके घरों को छोड़कर सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.