सावन माह में शुरू होने जा रही कावड़यात्रा को लेकर हर राज्य की सरकारों ने कमर कस ली है. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यूपी के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी कावड़ रूट की हर दूकान पर अपनी नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है.
हां, आपको बता दे कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर ही उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी भी अपने राज्य में ये नियम लागू करने जा रहे है. इस फैसले के बाद कई हिन्दुओं में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं कई लोग इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे है.
बता दे कि दुकानदारों को अपने नाम के साथ अपनी पहचान भी दुकान के बाहर चस्पा करना जरुरी है. इस फैसले के बाद से दुकानदारों के वेरिफिकेशन में तेजी देखी जा रही है. साथ ही सख्ती के साथ इस काम को गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है. बता दे कि इस फैसले की पुष्टि हरिद्वार एसएसपी ने की है.
गौरतलब है कि प्रदेशभर में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कसते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिए है. बताया जा रहा है कि कावड़यात्रा के चलते हाइवे पर बने ढाबों का सत्यापन भी तेजी से किया जा रहा है. क्योंकि दुकानों के साथ-साथ ढाबा संचालको को भी ढाबे के बाहर अपनी नेम प्लेट लगवानी होगी