अयोध्या। उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगरी में रामलला का विशाल मंदिर बन रहा है। जैसे-जैसे मंदिर बनता जा रहा है वैसे वैसे राम भक्तों में भी उत्साह नजर आ रहा है। श्री राम के भक्त मंदिर के बनने का इंतजार कर रहे हैं। हर किसी बस यही इंतजार है कब रामलला का मंदिर बने और वहां भगवान राम के दर्शन कर सकें। ऐसे राम भक्तों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। 22 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर की कुछ नई तस्वीरें लोगों के बीच साझा की है जिससे अब राम भक्तों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
मन्दिर का 80 प्रतिशत तक काम पूरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या नगरी में भगवान राम का मंदिर निर्माण तेजी से हो रहा है। मंदिर निर्माण में लगे कारीगरों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है ऐसे में मंदिर के निर्माण कार्य करीब 80 फीसदी पूरा हो गया है। बाकी का बचा काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंदिर का अब छत डालने का काम कर रहे हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।जिसमें उन्होंने मंदिर निर्माण की भव्य नई तस्वीरें साझा की है इसमें उन्होंने लिखा है कि कोटि-कोटि राम भक्तों द्वारा शताब्दी तक किए गए अनवरत संघर्ष की रणनीति के रूप में भगवान राम के इस मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस मंदिर में 167 स्तंभ लगाए गए हैं। वहीं छत की ढलाई का काम भी शुरू कर दिया गया है।
Also Read – कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा, 67 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, जानिए पिछले 24 घंटे का हाल
रामलला के इस मंदिर को बनाने में राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर के खंभों पर देवी देवताओं की प्रतिमा भी लगाने का काम कर रहे हैं जो कि यह राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। राम भक्तों के द्वारा मंदिर को लेकर कई दिनों से इंतजार किया जा रहा है। वही इस मंदिर में गर्भगृह में भगवान राम लला 5 वर्ष के बालस्वरूप में नजर आएंगे जबकि गर्भ ग्रह के निर्माण में 90 फ़ीसदी तक का काम शुरू भी हो गया है।हालांकि अभी तक मंदिर निर्माण की तस्वीरें सामने आ रही है जिससे राम भक्त काफी उत्साहित है, लेकिन जब भगवान राम के मंदिर में दर्शन होंगे तो उसका उत्साह कुछ और ही अलग नजर आएगा।