भोपाल। देशभर में प्रसिद्ध हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हमेशा वह अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इन दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा में हजारों भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है।
इन सबके बीच एक बार फिर देवकीनंदन ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि, स्कूल कॉलेजों में बॉलीवुड गानों पर बहन बेटियों के नाचने का कार्यक्रम बंद होना चाहिए। देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि मॉडल एजुकेशन ने बच्चों के चरित्र को बेकार कर दिया है। ठाकुर ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि स्कूल कॉलेजों में बेटियों के बॉलीवुड डांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए।
Also Read – खतरनाक हो रही कोरोना की रफ्तार! पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस, पढ़िए ताजा अपडेट
देवकीनंदन ठाकुर ने यह भी कहा कि स्कूल कॉलेजों में वहशी दरिंदे नई-नई बाइक लेकर घूम रहे हैं। वह इसलिए कि तुम्हारे पिता को शर्म भरी जिंदगी दे सके। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मुझे भारत सरकार से एक आग्रह करना है कि स्कूल कॉलेजों में बॉलीवुड गानों पर बहन बेटियों के नाचने का कार्यक्रम बंद होना चाहिए। यह विद्या के मंदिर है जिसे अशुद्ध किया जा रहा है। अपने गंदे विचारों से यह अशुद्ध हो रहे हैं।