उद्योगों के विकास पर होगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट में चर्चा, CM मोहन यादव का बड़ा प्लान

Share on:

प्रदेश विकास के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ प्लान बनाए हैं। इन प्लान्स पर रीजनल इन्वेस्टर्स समिट में वे चर्चा भी करेंगे। होटल मैरियट में आयोजिक एक टीवी प्रोग्राम में सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए।

यह प्रोग्राम MSME समिट और उद्यमियों के सम्मान समारोह था। सीएम मोहन यादव ने इस समारोह में लघु और सूक्ष्म उद्योगों के विकास पर विस्तार से चर्चा की है। इस महीने जबलपुर में हो रही समिट में सीएम मोहन यादव ने बताया कि नए सेक्टर की इंडस्ट्री को प्रदेश में इंवेस्ट करने लिए इंवाइट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया की रूरल कॉटेज इंडस्ट्रीज, माइनिंग बेस्ड इंडस्ट्रीज और रेडीमेंट गारमेंट इंडस्ट्रीज के विकास की काफ़ी हद तक संभावनाएं हैं।

छोटे एंटरप्रेन्योर की सहायता के लिए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। मोहन यादव ने बताया की इस समिट में प्रदेश के लघु और सूक्ष्म उद्योगों के विकास पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ उन्होंने बताया की प्रदेश में टोल प्लाजा से जुड़ी व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। आगे उन्होंने कहा की पेपर लीक के मामलों के दोषी को 10 साल की सजा का निर्णय लिया गया है।