विद्युत-यांत्रिकी डिवीजन पर विभाग का छापा, लाखों रुपए के वर्क आर्डर किए जाते थे जारी

Pinal Patidar
Published on:

MP News : भोपाल में विद्युत एवं यांत्रिकी डिवीजन के कार्यालय में छापेमारी की गई। यह कार्य प्रमुख सचित लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई के निर्देश पर किया गया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार बता दें इस डिवीजन में बिना टेंडर नियम विरुद्ध लाखों रुपए के वर्क आर्डर जारी किए गए।

जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वहीं इस दौरान PS नीरज मंडलोई ने विभाग के मुख्य अभियंता बारस्कर के नेतृत्व में तीन सदस्य दल को वहां पहुंचाया और कार्यालय के सभी टेडर फाइल्स जप्त करने के निर्देश दिए। बता दें इस दौरान दल ने पी एस के आदेशानुसार सभी फाइल्स जप्त कर ली है। वहीं अब यह देखना होगा कि PS इस मामले को लेकर क्या कारवाई करते हैं?