घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली NCR, ट्रेनों-हवाई सेवाओं पर भी दिखा असर

Share on:

Delhi NCR  : दिल्ली NCR में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे दिल्लीवासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही घने कोहरे की वजह से दिल्ली में गाड़ियों और ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी नजर आ रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

दरअसल, दिल्ली में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों में समय में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है, यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ठण्ड में इन्तजार करना पड़ रहा है. दूसरी और कोहरे से परेशान लोग सड़कों पर फॉग लाइट का सहारा ले रहे है, जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके। क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी सडकों पर कोहरा तेज हो जाता है तो सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा तेजी से बढ़ जाता है।

दिल्ली में तापमान हुआ 5 डिग्री से कम

आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली में इन दिनों कोहरे की वजह से पारा 5 डिग्री से भी नीचे जा चुके है. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी का ठण्ड का सामना पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी कोहरे की वजह से ठंड का यही हाल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही थी। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

ट्रेन का पहिया थमा

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे के प्रकोप के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हैं। वहीं उत्तर रेलवे के अनुसार जीटी एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, दिल्ली पलवल स्पेशल, इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, सीएसटीएम एक्सप्रेस और मालवा स्पेशल अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

उड़ानों पर भी दिखा कोहरे का असर

ट्रेनों के साथ-साथ दिल्ली में कोहरे का असर उड़ानों पर भी दिखाई दे रहा है। घने कोहरे की वजह से कई उड़ान अपने तय समय से भी अत्यधिक अधिक समय ले रही है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी उड़ान को अभी डायवर्ट या कैंसल नहीं किया जा रहा है।