Indore News : संस्था बरगद की मांग, सट्टेबाजों के खिलाफ लगाएं रासुका

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : एमसीएक्सऔर एनसीडीईएक्स का डब्बा व्यवसाय और क्रिकेट का सट्टा , कई घरों को बर्बाद कर रहा है। गौरतलब है अब बुक्कीयो ने एवं डब्बा व्यवसाइयों ने टेलीफोन के साथ इस अनैतिक खेल को टेक्नोलॉजी से जोड़कर ,धरपकड़ से बचने के लिए आई डी के माध्यम से करने लगे है और हमारे युवा बर्ग को भ्रमित कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। साथ ही साथ इन्होंने कई दादा बहुदारो को पाल रखा है, जिनके माध्यम से ये वसुली करते है।

संस्था बरगद ने इन डब्बा कारोबारियो बुक्की यो और उनके गुर्गो पर रासुका की मांग की है और साथ ही साथ आगाह किया है कि अगर इस तरह के अनैतिक धंधों बंद नही हुए तो संस्था बरगद धरना प्रदर्शन करेगी, आंदोलन करेगी और अपने आने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देगी।

संस्था बरगद के अध्यक्ष अजय सारडा ने बताया कि आईजी साहब को ज्ञापन देकर सट्टे करवाने वालों की सूची भी उनको दी जाएगी, साथ ही साथ कलेक्टर मनीष सिंग जी से निवेदन किया कि आज जहां घरों में खाने लाले पड़ रहे हैं वहीं यह सट्टे वाले लोग कई घरों की बर्बादी का कारण बने हुए है इन्हें बक्शा न जाये।अब समाज जाग्रत हो गया है और लोगों को बर्बाद करके अपना घर भरने वाले सट्टे बाज नहीं सुधरे तो सब को जेल भेज दिया जावे और सट्टे में लिप्त कारोबारियो की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए।

संस्था बरगद आमजन से आग्रह करती है ,अगर आपको कोई सट्टा व्यवसायी ,बुक्की, अवैध वसूली एजेंट परेशान कर रहा हो या अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वालों की आपको कोई जानकारी हो तो आप हमें सूचित करें। आपके साथ न्याय होगा।

विशेष सटोरिये को व्यवसाय उपलब्ध कराया जाएगा अब सट्टा करवाया तो रासुका लगवा कर रिमांड करवाई जायेगी बहुत ही जल्द एक सटोरियो की सूचि बनाकर IG इन्दोर कलेक्टर ओर गृह मंत्री को सौप कर कार्यवाही की मांग की जाएगी। अजय सारडा अध्यक्ष संस्था “बरगद “9754011111 सट्टा करने वालों से खतरनाक करवाने वाले होते हैं यह ड्रक्स बेच रहे हैं।