नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के कार्यकाल में नाम बदलने की कार्यवाहियां बड़े स्तर पर हुई हैं। अब इसी क्रम में मोदी सरकार के द्वारा दिल्ली स्थित राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की एक अहम बैठक में आज इस प्रस्ताव पर मौहर लगा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र ,मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान ही इस सड़क का नाम बदलने की योजना बना ली गई थी।
Also Read-पंजाब के फाजिल्का में BSF ने की 3.775 किलो हेरोइन जब्त, 38 करोड़ रुपए है कीमत
यूपी में बदले गए सबसे अधिक नाम
नाम बदलने का यह सिलसिला सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में परवान चढ़ा। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के कई जिलों के नाम बदले गए हैं। इलाहाबाद जहां अपने पौराणिक नाम प्रयागराज के नाम से जाना जाने लगा, वहीं फैजाबाद को अब अयोध्या जिले के नाम से जाना जाता है, जबकि अब तक अयोध्या फ़ैजाबाद जिले की एक तहसील मात्र थी ।
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कसा तंज
दिल्ली के राजपथ का नाम कर्तव्यपथ किए जाने के बाद राष्ट्रिय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि नाम बदलने की प्रक्रिया से बेरोजगारी और महंगाई जैसी राष्ट्रिय समस्याओं में कमी आती है तो इस परिवर्तन का स्वागत है। इस तंज के साथ ही उन्होंने देश की मुलभुत समस्याओं और कठिनाइयों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।