Municipal Corporation Delhi : दिल्ली एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) के चुनावों के नतीजों को लेकर लगातार सदन में हंगामा जारी है। दरअसल, स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी, लेकिन बवाल ऐसा खड़ा हुआ कि एक बार फिर आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद हालत इतने ख़राब हो गए कि भाजपा और आप पार्षद एक दूसरे को मुक्के मार रहे हैं, बाल खींचे रहे तथा बोतल फेंक कर मार रहे है।
#WATCH | Sloganeering by BJP councillors in Delhi MCD House ahead of the election of six members of the MCD Standing Committee pic.twitter.com/1Vuib67fqq
— ANI (@ANI) February 24, 2023
Delhi MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव…
बता दें कि एमसीडी में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई थी। लेकिन उस वोटिंग के दौरान फिर जमकर बवाल देखने को मिला, दोबारा काउंटिंग तक की मांग उठ गई थी। उस बीच एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और ये मारपीट का दौर शुरू हो गया। हालाँकि सदन से जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पार्षदों एक दूसरे को लात-घूंसे मार रहे तथा बाल भी खींच रहे है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 24, 2023
Also Read : MP: कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, सतना को दी लाखों के विकास कार्यों की सौगात