Delhi: तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, कई लोग फंसे

diksha
Published on:

Delhi: देशभर में जगह-जगह आगजनी की घटनाएं देखी जा रही है. हाल ही में दिल्ली (Delhi) से आगजनी की खबर सामने आई है. जहां यहां की मुंडका इमारत में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक थी कि एक महिला की जान चली गई, महिला के शव को बरामद कर लिया गया है. बिल्डिंग में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं.

Delhi

बताया जा रहा है कि शाम को एक ऑफिस में आग लगने की घटना की सूचना पुलिस स्टेशन मुंडका को मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने का काम शुरू किया. बिल्डिंग की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया और जो घायल थे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

Must Read- Katra: तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में लगी आग, 4 की हुई मौत बाकी की हालत गंभीर

3 मंजिला इस इमारत में कई कंपनियों के ऑफिस है, यह कमर्शियल बिल्डिंग है. आग की घटना पहली मंजिल से शुरू हुई जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेती गई. घटना के बाद कंपनी मालिक को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.

भीषण आग की की घटना को देखते हुए 9 फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है. वही जो व्यक्ति आगजनी में झूलसे हैं उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर एंबुलेंस भी भेज दी गई है.