दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मचे घमासान के चलते अब हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि आज से हम दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं। कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी है, इससे हम बहुत जानें बचा पाएंगे। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा। हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया गया है।
बता दे, जिनको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा उनके संपर्क में डॉक्टर लगातार रहेंगे। ऐसे में ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस करना होंगे। वापस करने के बाद उन सभी को सैनिटाइज किया जाएगा और किसी दूसरे मरीज को दिया जाएगा। साथ ही 1031 पर कॉल करके भी आप होम आइसोलेशन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड कर सकते हैं। आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना के केस 6500 ही आये, कल 8500 थे। संक्रमण दर दर 12 से घटकर 11 हो गई है।
वहीं कल 500 और आईसीयू बेड बनकर और तैयार हो गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही 500 आईसीयू बेड तैयार हुए थे। 15 दिनों में आईसीयू के 1000 बेड्स तैयार हो गए हैं, इसका सारा श्रेय डॉक्टर और इंजीनियर को जाता है। इन सबको दिल्ली के लोगों की तरफ से सलाम, इनका कोटि-कोटि धन्यवाद। आगे बताया कि आज से हम एक और जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं। हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। देखा जाता है कि जिसको संक्रमण होता है और उसकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो तो समय पर ऑक्सीजन देने पर तबीयत ठीक हो जाती है। लेकिन समय पर ऑक्सीजन ना मिले तो बिगड़ते-बिगड़ते मरीज आईसीयू में पहुंच जाता है और कई मामलों में तो मौत हो जाती है। ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक उपयोगी साबित होगा।