दिल्ली : आईएसआईएस का सहयोगी बाटला हॉउस से गिरफ्तार, फंड कलेक्शन में है भूमिका

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने तलाशी अभियान देश की राजधानी दिल्ली के विभिन इलाकों में चलाया है। इसी तलाशी अभियान के तहत एनआईए के द्वारा दिल्ली के बाटला हॉउस इलाके में भी सर्चिंग की गई थी, इसी दौरान एनआईए के अधिकारीयों के द्वारा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIS) संगठन के संदिग्ध सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

Also Read-राष्ट्रपति भवन में दो सितारों का मिलन, रजनीकांत से मिले अनुपम खेर

मोहसिन अहमद के रूप में हुई है आरोपी की पहचान

दिल्ली के बाटला हॉउस इलाके से पकड़ाए आरोपी की पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है। आरोपी मोहसिन राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस के जोगाबाई इलाके का रहने वाला था। आरोपी को आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से जुड़े मामले सहयोगी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी मोहसिन अहमद मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के बाटला हॉउस इलाके में रहता है।

दिल्ली : आईएसआईएस का सहयोगी बाटला हॉउस से गिरफ्तार, फंड कलेक्शन में है भूमिका

दिल्ली : आईएसआईएस का सहयोगी बाटला हॉउस से गिरफ्तार, फंड कलेक्शन में है भूमिका

Also Read-अण्डमान निकोबार : पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत सिर्फ 84.10 रुपये पर लीटर

6 राज्यों में जारी है एनआईए का सर्चिंग अभियान

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा की दृष्टि से देशभर के 6 प्रमुख राज्यों में तलाशी अभियान, चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल, बिहार के अररिया जिले, कर्नाटक, महाराष्ट्र के कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान सघन तलाशी की गई।एनआईए, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIS) के मॉड्यूल के भारत में सक्रियता को लेकर यह तलाशी अभियान चला रही है।