Delhi Assembly Election 2025 : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे ये दिग्गज नेता

srashti
Updated on:

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नई दिल्ली सीट से पार्टी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, करोल बाग से बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को टिकट दिया गया है, और राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से टिकट मिला है, जबकि पटपड़गंज से रवि नेगी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। साथ ही, आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया गया है। गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है।

नए पार्टी सदस्य को भी मिला मौका

बीजेपी ने उन नेताओं को भी अपनी उम्मीदवार सूची में जगह दी है, जिन्होंने दूसरे दलों से बगावत कर पार्टी जॉइन की थी। इनमें कैलाश गहलोत (बिजवासन), राजकुमार चौहान (मंगोलपुरी), कृतार सिंह तंवर (छतरपुर), और अरविंदर सिंह लवली (गांधीनगर) शामिल हैं।

महिलाओं को भी मिला टिकट

बीजेपी ने इस लिस्ट में दो महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है, जो पार्टी की नीतियों में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने का संकेत हैं। शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता और सीमापुरी एससी सीट से कुमारी रिंकू को टिकट दिया गया है।