चोरी हुए फोन में ऐसे डिलिट करें Apps, अपनी निजी और वित्तीय जानकारी के नुकसान से बचें रहेगे आप

Deepak Meena
Published on:

आज के स्मार्टफोन में हमारी निजी और वित्तीय जानकारी का खजाना होता है। यदि आपका फोन चोरी हो जाता है, तो यह जानकारी गलत हाथों में पड़ सकती है, जिससे गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

लेकिन चिंता न करें! इस गाइड में, हम आपको बताएंगे कि चोरी हुए फोन से ऐप कैसे डिलीट करें ताकि आप अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकें।

यह कैसे काम करता है?

आधुनिक स्मार्टफोन आमतौर पर आपके Google खाते से जुड़े होते हैं। जब आप ऐप्स इंस्टॉल करते हैं और उनका उपयोग करते हैं, तो वे आपके खाते से जुड़ जाते हैं। इसका मतलब है कि आप दूरस्थ रूप से अपने Google खाते से साइन आउट करके चोरी हुए फोन से सभी ऐप्स को हटा सकते हैं।

पहला तरीका
सबसे पहले Gmail ओपन करें.
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको Manage your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर आपको Security ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉड डाउन करेंगे, तो आपको Your Devices का ऑप्शन दिखेगा. जहां नीचे की तरफ
Manage All Devices ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप देख पाएंगे कि आपका जीमेल किस डिवाइस और
किस लोकेशन पर लॉगिन है. इसके बाद आप रिमोटली उस डिवाइस से जीमेल लॉगिन कर पाएंगे. बता दें कि एक बार
फोन से जीमेल लॉगआउट होने के बाद आपके फोन में जीमेल से जुडे़ हुए सारे ऐप लॉगआउट हो जात हैं.
ऐसे खोज पाएंगे फोन
इसी पेज के नीचे की ओर से में Find a lost Device का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपनी डिवाइस की लोकेशन और लॉगिन टाइम का पता लगाया जा सकता है.