कोरोना की चपेट में आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, घर में हुए क्वारंटाइन

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले एक दम आम थे वहां भी अब नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉक्टरों की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। राजनाथ सिंह को हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मंत्रालय की और से जानकारी दी गई है कि वह गुरुवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे।

डॉक्टरों की एक टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जांच की है और अगले कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। राजनाथ सिंह फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश में बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि इस साल के सबसे अधिक केस हैं। वहीं, 29 मरीजों की मौत हुई है।

Also Read – बच्चन परिवार की याचिका पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने गूगल, यूट्यूब को दिया फेक न्यूज हटाने का आदेश

इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं। आज एक दिन में कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या भी 65 हजार के पार हो चुकी है। इस समय देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दस हजार 827 लोग कोरोना से सही हुए हैं।