प्रदेश में दल-बदल की सियासत अभी जारी है। देश में पिछले 3 महीने के अंदर करीब 90 हज़ार से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल हो रहे है। इसी बीच आज शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को बीजेपी जॉइन करेंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सीएम हाउस में बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
‘पिता ने 45 साल तक कमल नाथ की सेवा की’
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बीजेपी ज्वाइन को लेकर उनके बेटे अजय सक्सेना ने कहा है कि यह आत्मसम्मान की लड़ाई है। छिंदवाड़ा में पिछले 6 वर्षों से नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस दिशाहीन होती जा रही है। पिता ने 45 साल तक कमल नाथ की सेवा की।
‘कमल नाथ हमारे लिए सर्वमान्य थे, हैं और रहेंगे’
उन्होंने आगे कहा है कि कमल नाथ हमारे लिए सर्वमान्य थे, हैं और रहेंगे, मेरे लिए वह पिता समान हैं। लेकिन पिछले 6 साल से मेरे पिता का अपमान हो रहा है, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अजय सक्सेना 22 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे। आज ही के दिन दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस छोड़ी थी। तभी से माना जा रहा था कि वह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ तीन दिन पहले दीपक सक्सेना से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। हालांकि, कोई बात नहीं बनी है।