IPL LIVE : रबाडा की धारदार गेंदबाजी के आगे बेबस दिखी ‘विराट सेना’, 59 रनों से मिली करारी हार

Akanksha
Published on:

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देते हुए पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर जगह बना ली. 197 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर महज 137 रन ही बना सकी. उसे दिल्ली के हाथों 59 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. बैंगलोर के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सबसे अधिक 43 रन कप्तान कोहली ने बनाए. वहीं सुंदर ने 17 और नवदीप सैनी ने नाबाद 12 रन बनाए. दिल्ली की ओर से धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. सबसे अधिक 4 विकेट कगिसो रबाडा ने हासिल किए. वहीं एनरिक-अक्षर ने दो-दो जबकि अश्विन को एक विकेट हासिल हुआ.

इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया. सलामी बल्लेबाज धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर नाकाम साबित हुए. हालांकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस आउट विकेटकीपर बल्लेबाज रिसभ पंत ने दमदार खेल दिखाया. दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. उन्होंने 26 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलीं. वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने 23 गेंदों में 42 रन बनाए. जबकि पंत ने 25 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया. धवन 28 गेंदों में 32 और कप्तान श्रेयस श्रेयस ने 13 गेंदों में महज 11 रनों का योगदान दिया. विकेट की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 और उडाना-अली ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.