Davis Cup : अनिल धूपर बने भारतीय टीम के प्रबंधक, जानिए कौन हैं चयनित खिलाड़ी

Shivani Rathore
Published:

अखिल भारतीय टेनिस संघ (All India Tennis Association) के महासचिव अनिल धूपर (Anil Dhupar) डेविस कप के लिए भारतीय टीम के प्रबंधक नियुक्त किये गए हैं। अब वे डेविस कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व टीम के प्रबंधक के रूप में करेंगे। ज्ञातव्य है की अगला डेविस कप टूर्नामेंट नार्वे में होने जा रहा है।

Davis Cup : अनिल धूपर बने भारतीय टीम के प्रबंधक, जानिए कौन हैं चयनित खिलाड़ी

Also Read-MP Weather : इन जिलों के लिए है यलो अलर्ट, एक्टिव वेदर सिस्टम का अभी रहेगा प्रदेश में असर

ये हैं चयनित भारतीय खिलाड़ी

नार्वे में होने वाले डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन सम्पन्न हो चूका है। रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुनेसवरन, रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी, शशि मुकुंद, सुमित नागल वे नाम हैं जो डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टेनिस टीम में सिलेक्ट हुए हैं।

Also Read-भाद्रपद शुक्ला एकादशी LIVE Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

16-17 सितंबर को होगा भारत का नार्वे से मुकाबला

डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला नार्वे से 16 और 17 सितंबर को होगा। डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में भारत का यह पहला मैच नार्वे के लिलीहैमर में खेला जाएगा।

ये हैं गैर खिलाड़ी कप्तान और प्रशिक्षक

नार्वे में होने वाले डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में भारत की और से गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल को नियुक्त किया गया है, जबकि जीशान अली भारतीय टेनिस टीम के प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किए गए हैं।