इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना के काले बादल छाए जा रहे है, संक्रमितों की रफ़्तार आए दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है, साथ ही इस कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक इंदौर में संक्रमितो का आंकड़ा सैकड़ो में बढ़ता जा रहा है साथ ही इस कोरोना बीमारी से मरने वालो की तादाद काम नहीं हो रही है, आज कोरोना को लेकर परिस्थति कुछ यू बन चुकी है, जिले के अस्पतालों में बेड की कमी आ रही है, और बात अगर इस बीमारी से मरने वाले लोगों की की जाए तो उसका आकड़ा इंदौर के मुक्तिधामों विगत पिछले माह और इस माह को देखकर लगाई जा सकती है।
इंदौर में पिछले माह मार्च में कोरोना से हुई मौतों के आकड़े जिनका अंतिम संस्कार इन मुक्तिधामों में हुआ है वो कुछ इस प्रकार है-
मार्च माह के अंतिम संस्कार-कुल-1462
पंचकुइया मुक्तिधाम-337
रीजनल पार्क मुक्तिधाम-230
मालवा मिल मुक्तिधाम-206
मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम-191
रामबाग मुक्तिधाम-124
जूनी इन्दौर मुक्तिधाम -114
बाणगंगा मुक्तिधाम-113
तिलक नगर मुक्तिधाम-102
तीन इमली मुक्तिधाम 45
इस माह अप्रैल में कोरोना से हुई मौतों का आकड़ा जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है-
1 से 4 अप्रैल तक आंकड़े 274 मौत
पंचकुइया मुक्तिधाम-51
रीजनल पार्क मुक्तिधाम-42
मालवा मिल मुक्तिधाम-38
मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम 53
रामबाग मुक्तिधाम-25
जूनी इन्दौर मुक्तिधाम-16
बाणगंगा मुक्तिधाम-19
तिलक नगर मुक्तिधाम-24
तीन इमली मुक्तिधाम-5
बात अगर अप्रैल के 4 दिनों की करें तो इनमे सर्वाधिक 106 मौत करोना से हुई