Darwin ने लॉन्च किए 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतने किलोमीटर का है माइलेज

Share on:

Darwin प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज ने हाल ही में अपने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कंपनी ने देश में Darwin D5, Darwin D7, and Darwin D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए है। इनकी लॉन्चिंग बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने की है। नई जनरेशन को देखते हुए इनको बनाया गया है। बता दे, ये स्कूटर भारत में सेल के लिए पहले से ही मौजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की लंबी लिस्ट में शामिल हो गया है।

Must Read : Indore News : इंदौर में शादियों ने दी कोरोना को दस्तक, दो परिवारों के 5 लोग संक्रमित

बता दे, भारत में Darwin D5 की कीमत 68,000 रुपए रखी गई है। वहीं Darwin D7 की 73,000 रुपए और Darwin D14 की कीमत 77,000 रुपए है। इस नए स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 70-120 किमी चल सकते हैं। इसमें काफी ज्यादा फीचर्स दिए गए है। जैसे की इसमें कीलेस एंट्री, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी डिस्प्ले, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, हैजर्ड स्विच शामिल हैं।