IPL LIVE : गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी के आगे भी ढेर हुई चेन्नई, रॉयल्स की जीत में चमके बटलर

Share on:

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिलें 126 रनों के मामूली लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 15 गेंद पहले ही 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. रॉयल्स की जीत में जोस बटलर ने धमाकेदार खेल दिखाया. बटलर ने नाबाद रहते हुए 48 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से शानदार 70 रन बनाए. वहीं कप्तान स्मिथ ने भी नाबाद रहते हुए 34 गेंदों में 26 रन बनाए. 126 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से एक बार फिर दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं एक अन्य विकेट जोश हेजलवुड के खाते में आया.

इससे पूर्व महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह फ़ैसला राजस्थान की गेंदबाजी ने गलत साबित कर दिया. क्योंकि चेन्नई इस दौरान पूरे 20 ओवर खेलकर भी महज 125 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 35 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. इसके बाद सबसे अधिक 28 रन 28 गेंदों में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए. बता दें कि यह मैच धोनी के आईपीएल करियर का 200वां मैच था. जिसमे धोनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही विफल रहें. सलामी बल्लेबाजों की बात की जाए तो सैम करण और शेन वॉटसन क्रमश : 22 और 8 रन ही बना सकें. वहीं डुप्लेसिस ने महज 10 रनों का योगदान दिया. वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी कोई ख़ास योगदान नहीं दिया. वे 13 रन के निजी स्कोर पर राहुल तेवतिया का शिकार हो गए. इस दौरान राजस्थान की गेंदबाजी की बात की जाए तो कार्तिक त्यागी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया चारों ही गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट आया.