CSK VS KXIP: IPL 2020 में CSK ने हासिल की अपनी दूसरी जीत, पंजाब को 10 विकेट से हराया

Akanksha
Updated on:

आईपीएल 2020 के रविवार के दूसरे मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से धूल चटा दी। बता दे कि, आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था। दरअसल, दोनों ही टीमें पहले ही चार में से तीन मैच हर चुकी थी। हालांकि आज की जीत एमएस धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने हासिल कर ली। इसके साथ ही चेन्‍नई की टीम पांच में से दो मैच जीत चुकी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत हासिल की थी।

बता दे कि, इससे पहले चेन्नई लगातार तीन मैच हारी थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आज की जीत के साथ फिर से अपने फॉर्म में लौट आयी है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की जीत में दोनों सलामी बल्‍लेबाज शेन वाटसन फॉफ डुप्‍लेसी ने अपनी शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया। यही दोनों बल्‍लेबाज इस मैच को जीत दिलाने में कामयाब हो गए।

वही, बात करे स्कोर्स की तो, इससे पहले कप्तान लोकेश राहुल की 63 रन की अर्धशतकीय पारी बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। साथ ही किंग्‍स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। जिसके सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान देते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। वही, अंत के ओवरों में चेन्नई ने वापसी की पंजाब को 200 के करीब जाने से रोक दिया। हालांकि किंग्‍स पंजाब की शुरुआत जरूर थोड़ी धीमी रही, लेकिन बाद में राहुल निकोलस पूरन ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स लगाए।

वही, मयंक अग्रवाल के रूप में किंग्‍स पंजाब ने अपना पहला विकेट नौवें ओवर की पहली गेंद पर 61 रनों पर खो दिया। बता दे कि, मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मनदीप सिंह ने बहुत अच्छा योगदान दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए।

बाद में राहुल निकोलस पूरन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। राहुल की पारी में तीन चौके एक छक्का शामिल रहे। वही, पूरन के जाने के बाद अगली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने राहुल को भी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट हो गए। बता दे कि, राहुल ने अपनी पारी में 52 गेंदें खेलीं सात चौकों के अलावा एक छक्का मारा। यहां से किंग्‍स पंजाब के स्कोर में 10-15 रन कम रह गए। सरफराज खान 14 ग्लैन मैक्‍सवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी के पांच ओवरों में पंजाब ने 48 रन बनाए। चेन्नई के लिए ठाकुर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा पीयूष चावला ने भी एक-एक विकेट लिया।