लापरवाही की हदें पार! हॉस्पिटल ने खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मरीज को किया रेफर, रास्ते में हुई मौत

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 6, 2023

मध्य प्रदेश से लापरवाही की हदें पार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहाँ एक मरीज को अस्पताल से रेफर करते समय मरीज को जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था, उसकी ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म हो गई। जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

दरअसल ये मामला पन्ना जिले का है जहाँ, 2 मार्च को पन्ना निवासी युवक शुभम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने से उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन उसको रेफर करते समय अस्पताल की लापरवाही की वजह से मरीज की रास्ते में ही मौत हो गयी।

लापरवाही की हदें पार! हॉस्पिटल ने खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मरीज को किया रेफर, रास्ते में हुई मौत

Also Read : जैकलीन के लिए सुकेश ने जेल से लिखा प्रेम-पत्र, कहा- लव यू प्रिंसेस, तुम्हारे लिए…

हालांकि मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने पन्ना कलेक्टर से जवाब तलब किया है और तीन हफ्ते में जवाब माँगा है। इसके साथ ही मानवाधिकार ने कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल पन्ना के स्टाफ ने उसे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे रीवा रेफर कर दिया। जिसके बाद सांस नहीं मिलने पर युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।