जैकलीन के लिए सुकेश ने जेल से लिखा प्रेम-पत्र, कहा- लव यू प्रिंसेस, तुम्हारे लिए…

mukti_gupta
Published on:

महाठग सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन के लिए जेल से होली के पहले प्रेम पत्र लिखा है। सुकेश ने इस पत्र में जैकलीन को हैप्पी होली का मैसेज देते हुए काफी प्रेम भरा पत्र लिखा है। सुकेश ने कहा कि वो सबसे बेहतरीन इंसान है और कहा है कि उनकी जिंदगी से जो रंग उड़ गए हैं उसे वो वापस लाएगा। साथ ही उसने आगे लिखा तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मुस्कुराती रहो।

सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, “मैं सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, मेरी जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। रंगों के इस त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा। इस साल पूरी चमक के साथ। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।

Also Read : दुनिया के नायकों के बीच कहां खड़े दिखना चाहते हैं हमारे पीएम?

बता दें, ठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में इन दिनों दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। हालांकि इस पूरे मामले में जैकलीन भी सवालों के घेरे में आयी और उनसे लगातार पूछताछ भी की गयी। दरअसल, जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने उन्हें 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे. ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे. परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे