इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधि संगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदिका उज्जवला निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदिका के द्वारा पार्सल प्राप्त करने के लिए Google पर ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए ठग व्यक्ति के संपर्क में आई थी। ठग द्वारा आवेदिका को पार्सल प्राप्त करने के लिए Link भेजकर उसमे ओपन फॉर्म में जानकारी भरवाते हुए, 02 रू पेमेंट करने का बोला, जिस पर आवेदिका के द्वारा ठग को कोरियर कंपनी समझकर विश्वास करके 02 रू पेमेंट करते ही आवेदिका के HDFC Bank से 1,00,000/– रुपए आहरित कर ठग द्वारा उक्त राशि को अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी।
Also Read: कपिल शर्मा को लगी सिर में चोट! पत्नी को भी पहचानने से किया इनकार
जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल के द्वारा आवेदिका से ट्रांजेक्शन एवं अन्य जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर, आवेदिका की आहरित राशि 01 लाख रूपये उसके स्वंय के बैंक मे वापस कराई गई।
आमजन को सूचित किया जाता है की इंटरनेट पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर सही है इसकी जांच जरूर करे और किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक न करे, अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।