अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए कपिल शर्मा को बताया जिम्मेदार, बताई ये बड़ी वजह

mukti_gupta
Published on:

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की इन दिनों अपनी फिल्म कटपुतली के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ‘द कपिल शर्मा शो’के नए सीजन में अपनी टीम के साथ पहुंचेंगे और वहां जाकर उन्होंने अपनी लगातार फिल्में फ्लॉप होने का कारण बताया है, साथ ही उन्होंने इसके पीछे एक शख्स को जिम्मेदार माना है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल 10 सितंबर से ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन ऑन एयर हो जाएगा और इस शो से जुड़ा एक प्रोमो हाल ही में सामने आया है। शो के प्रोमो में एक ओर जहां किरदारों के बारे में बताया गया है तो दूसरी ओर गेस्ट्स की भी झलक दिखाई गई है। शो में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत, हुमा कुरैशी से लेकर कुछ स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी तक नजर आ रही हैं। प्रोमो में अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए कपिल शर्मा को जिम्मेदार बता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

मेरी सारी फिल्मों को नज़र लगा देता है ये आदमी- अक्षय कुमार

कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, कॉमेडी स्टार अक्षय कुमार से पूछते हैं कि ‘पाजी हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो? कपिल की इस बात का अक्षय बेहद शानदार अंदाज में जवाब देते हैं।खिलाड़ी कुमार कहते हैं, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे…मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी। अब फिल्में नहीं चल रहीं कोई।’ अक्षय का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि एक्टर कि , अब तक 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखाया। आपको बता दें कि, अक्षय की इस साल ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ रिलीज हुई। ये सभी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही। उनकी हालिया रिलीज ‘कठपुतली’ OTT पर रिलीज हुई हो लेकिन इस फिल्म को भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।