क्राइम ब्रांच इंदौर ने प्रॉपर्टी की धोखाधडी में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया हैं।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर के अप. धारा 420, 467, 468, 120बी,34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी (1).कृष्णकांत तिवारी पिता रामलखन निवासी बेल्मोंट पार्क निरंजनपुर इंदौर, स्थाई निवास जिला रीवा के बारे में सूचना मिली कि उक्त अपराध में फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना द्वारकापुरी द्वारा कार्यवाही कर उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

Also Read : Indore : कलेक्टर इलैयाराजा ने नेत्रहीन दंपत्ति को दिया जीने का नया सहारा

पूछताछ में बताया कि आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर धार रोड स्थित सिरपुर तालाब के पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटकर 28 से अधिक लोगो के साथ 01 करोड़ से अधिक राशि की धोखाधड़ी की थी, जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना द्वारकापुरी मे अपराध कायम होने के बाद से करीब 03 वर्षो से छुपकर काट रहा था फरारी। आरोपी को गिरफ्तार कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा की जा रही हैं।