दंपत्ति का प्राइवेट वीडियो हुआ Viral, होटल में हुआ कुछ ऐसा, मचा भयंकर कोहराम

Simran Vaidya
Published on:

पिछले कुछ दिनों से देश और दुनिया से कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जब लोगों के निजी वीडियो वायरल कर दिए गए। ऐसा तब भी हुआ जब उनकी खुद की गलती से ऐसा हुआ है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि इसको कैसे रोका जाए। इसी चर्चा में एक यूजर ने ब्राजील की एक घटना का उल्लेख कर दिया जिस होटल में ठहरे कपल का वीडियो लीक हुआ था। इस घटना के बाद भयंकर बवाल मचा था।

एक होटल बुक किया

असल में, यह इंसिडेंट ब्राजील के एक होटल का था। ये घटना कुछ पुरानी है जो फिर से चर्चा में आने के बाद वायरल हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कपल छुट्टियों के लिए जाने वाला था। उन्होंने ब्राजील से रियो डि जनेरियो जाने के लिए प्लान बनाया और फिर उसके लिए एक होटल भी बुक किया। वे दोनों अपनी छुट्टियां मनाने पहुंच भी गए और लगभग सात दिन तक छुट्टी मनाई।

Also Read – Aishwarya को लेकर Abhishek ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्हें धक्के मारकर कमरे से बाहर निकाल….

अजीब सा वेंटिलेशन देखा

आश्चर्य की बात थी कि उन्हें पता नहीं था यह सब एक कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है। एक सप्ताह बाद अचानक दोनों को उनके बेडरूम में एक अजीब सा वेंटिलेशन दिखा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दीवार के पास ऐसा कुछ देखा तो वे दंग रह गए। आखिर में उन्होंने अपने फोन पर फ्लैश को छेद के ऊपर रखा जहां अचानक कैमरे के लेंस के रूप में दिखाई देने वाली चमक दिखाई दी। इसके बाद तो दोनों के होश ही उड़ गए।

पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप

उन्होंने उसे गौर से देखना चाहा। इतना ही नहीं इस लेंस के साथ साथ उन्हें एक केबल भी मिल गई। इसके बाद कपल ने वहीं से पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया और आखिरकार जब उस डिवाइस को निकाला गया तो यह असल में एक कैमरा ही था। फिलहाल होटल ने इस पर अपनी सफाई अवश्य पेश की थी। लेकिन वहीं इस पर जांच पड़ताल की बात भी कही थी।