Indore News: निगम ने ऑनलाइन जारी किये 30 हजार से अधिक जन्म-मुत्र्यु प्रमाण पत्र

Share on:

इंदौर दिनांक 16 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, नागरिको को जन्म प्रमाण पत्र, मुत्र्यु प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन करने व प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालयो पर आने की आवश्यकता नही है, इस हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा निगम की वेबसाईड व इंदौर 311 मोबाईल एप के माध्यम से ही नागरिको की सुविधा के लिये आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।

आयुक्त पाल ने बताया कि नागरिको की सुविधा के लिये निगम की वेबसाईड व इंदौर 311 एप मोबाईल पर के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, मुत्र्यु प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते है इसके लिये नागरिको को निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालयो में आना आवश्यक नही है, उपरोक्त सुविधा का नागरिको द्वारा लाभ उठाते हुए, अब तक नगर निगम द्वारा 18659 जन्म प्रमाण पत्र, 9704 मुत्र्यु प्रमाण पत्र व 1670 विवाह प्रमाण पत्र सहित कुल 30 हजार से अधिक प्रमाण पत्र आॅन लाईन जारी किये गये है।

विदित हो कि पुर्व में नागरिकगण जन्म, मुत्र्यु व विवाह पंजीयन हेतु निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालयो में आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजो को संलग्न कर आवेदन करते थे और समय सीमा पश्चात उन्हे प्रमाण पत्र प्राप्त होता था, जिससे की नागरिको को आवेदन करने व प्राप्त करने में समय के साथ ही अनावश्यक दस्तावेजो को संग्रहित करना होता था। निगम द्वारा नागरिको की सुविधा के लिये आन लाईन व इंदौर 311 मोबाईल एप पर उपरोक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे की नागरिकगण शहर में, प्रदेश में, देश व विश्व में किसी भी स्थान पर बैठकर आन लाईन आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।