UP Weather : अगले कुछ घंटे में 25 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट, तीन संभागों में आंधी की चेतावनी, 48 घंटे में बदलेगा मौसम

12 तारीख से मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में भी इजाफा देखा जाएगा। भीषण गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। सूर्य की तेज किरण गर्मी का एहसास कराने लगेगी।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

UP Weather : उत्तर प्रदेश में फिलहाल कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही देखी जा रही है।हालांकि जल्द ही एक बार फिर से भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होगा। 11 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि पूर्वांचल में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं 12 तारीख से मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में भी इजाफा देखा जाएगा। भीषण गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। सूर्य की तेज किरण गर्मी का एहसास कराने लगेगी।

48 घंटे के बाद तापमान में 6 से 8 डिग्री का उछाल 

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के बाद तापमान में 6 से 8 डिग्री का उछाल देखा जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक से दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। आज उत्तर प्रदेश के दो दर्जन जिलों में बारिश और गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है।

कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा

प्रयागराज चित्रकूट के अलावा कुशीनगर सिद्धार्थ नगर भदोही प्रतापगढ़ वाराणसी महोबा मिर्जापुर गोरखपुर चंदौली ललितपुर सुल्तानपुर कौशांबी जौनपुर गाजीपुर फतेहपुर मऊ झांसी में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वही सबसे अधिक तापमान लखनऊ में देखने को ही मिला है। आगरा में अधिकतम तापमान 35 जबकि मेरठ और वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 रिकॉर्ड किया गया है।

तेज हवा से लोगों को राहत

देवरिया गोरखपुर संत कबीर नगर कुशीनगर महाराजगंज हमीरपुर महोबा ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में आंधी की चेतावनी जारी की गई है जबकि कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा से लोगों को राहत मिलेगी।