कल इंदौर में लगेगा महापौर मेगा रोजगार मेला, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 10, 2025
Indore News

इंदौर में कल 11 मई 2025 को ‘महापौर मेगा रोजगार मेला’ का भव्य आयोजन दशहरा मैदान में होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। यह मेला सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

युवाओं को मिलेगी मुफ्त सिटी बस सेवा की सुविधा

मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए एक खास सुविधा दी गई है। शहर के किसी भी क्षेत्र से आने-जाने के लिए सिटी बस सेवा पूर्णतः निशुल्क रहेगी। यह सुविधा इसलिए दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकें और उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की बाधा न हो।

यह रोजगार मेला युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, कौशल और रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर है। इसका मकसद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आवेदन करने वालों के लिए जरूरी निर्देश

मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या परास्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने अनिवार्य हैं:

  • बायोडाटा की एक प्रति
  • कम से कम 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अनुभव पत्र (यदि कोई हो)

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को निःशुल्क पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए एक विशेष QR कोड प्रदान किया गया है जिसे स्कैन कर आवेदन किया जा सकता है। किसी भी सहायता या जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक हेल्पलाइन नंबर 7440445051 पर संपर्क कर सकते हैं।