भारत को कोरोना वैक्सीन का तोफहा नए साल में मिल सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपना दवा पेश करते हुए बताया कि जनवरी से भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है और अक्टूबर तक सभी भारतीयों को इसका टीका मिल सकता है। अदार पूनावाला ने बताया कि इस माह के अंत तक उनकी कंपनी को वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है।
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने बयान में बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले साल के अक्टूबर तक भारत में सभी तक टीकाकरण हो जायेगा, जिसके बाद एक बार फिर से सामान्य जिंदगी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘इस महीने के अंत तक हमें एक इमरजेंसी लाइसेंस मिल सकता है, लेकिन व्यापक उपयोग के लिए लाइसेंस बाद में मिल सकता है।’
![भारत को नए साल में मिल सकता है कोरोना वैक्सीन का तोहफा 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-vaccine.jpg)
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने बताया कि, ‘हमें विश्वास है कि यदि नियामक एक अच्छा संकेत देते हैं, तो भारत का टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 तक शुरू हो सकता है। जिस दिन भारतीय आबादी के 20 प्रतिशत लोगों को कोरोनवायरस वायरस का टीका लग गया, उससे आत्मविश्वास और भावनाओं का पुनरुत्थान होगा। ‘