कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 1.33 लाख नए केस दर्ज

Mohit
Published on:
corona cases in india

देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं बीते 24 घंटे में में कोरोना के 1 लाख 33 हजार 953 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2,898 मरीजों ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ दिया है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार 939 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 2 लाख 11 हजार 750 संक्रमित ठीक हो गए. देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हो लेकिन पांच राज्‍यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अभी भी एक लाख से ज्‍यादा है. कर्नाटक में अभी भी 2.93 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि तमिलनाडु 2.88 लाख, महाराष्ट्र में 2.04 लाख, केरल में 1.92 लाख और आंध्र प्रदेश 1.43 लाख एक्टिव केस हैं.