IPL में हुई कोरोना की एंट्री, ये दिग्गज निकला पॉजिटिव, कई राज्यों में मास्क अनिवार्य, पढ़िए ताजा अपडेट

Share on:

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3036 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 7 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है।

अगर कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें नजरअंदाज बिलकुल न करें। अभी दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट डेंजर जोन में है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए कई राज्यों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। आईपीएल 2023 में भी एक दिग्गज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व भारतीय ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी साझा की है।

Also Read – ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना ‘येंतम्मा’ रिलीज, सलमान खान के साथ ‘लुंगी उठाकर’ नाचे राम चरण, देखिए

दिल्ली से सटे हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सरकारों ने मास्क लगाना जरूरी अनिवार्य कर दिया है। लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। सोमवार को कोरोना की वजह से दिल्ली और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने सतारा जिले के सरकारी दफ्तरों और ट्रस्ट वाले दफ्तरों के साथ-साथ कॉलेजों और बैंकों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।