Corona: कोरोना के नए वेरिएंट से दुनियाभर में मचा हड़कंप, WHO ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

Share on:

लंदन: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना (Corona) वायरस के नए वेरिएंट के मिलने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. देश के वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वेरिएंट सामने आया है. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (UK) ने 6 अफ्रीकी देशों से उड़ानों के अस्थायी निलंबन की घोषणा की है.

यह भी पढ़े – भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. जाविद ने ट्वीट के जरिए कहा, “यूकेएचएसए एक नए संस्करण की जांच कर रहा है और अधिक डेटा की आवश्यकता है लेकिन हम अभी सावधानी बरत रहे हैं. शुक्रवार दोपहर से छह अफ्रीकी देशों को रेड लिस्ट में जोड़ा जाएगा. उड़ानों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और ब्रिटेन के यात्रियों को क्वारंटीन में रहना होगा.”