देशभर में कोरोना (corona) का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 11 हजार 919 नए मामले दर्ज किया है. वहीं, करीब 470 मरीजों की मौत हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल, देश में 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़े – Zika Virus in UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ा ज़ीका वायरस का कहर, अब तक 140 मामले हुए दर्ज
बता दें कि, नए आंकड़ों के बाद देश में कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 पर पहुंच गई है. दूसरी ओर मौत का आंकड़ा 4 लाख 64 हजार 623 पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है.