देशभर में कोरोना की रफ़्तार थोड़ी धीमी ज़रूर हुई है, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है. बीते 24 घंटे में देश में करीब तीन लाख से काम नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि करीब 4100 मरीजों की मौत भी हुई है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं. वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में भी संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा अपनी रफ़्तार पदक रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि “देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है. साथ ही कोरोना संक्रमण की दर भी 16.98 प्रतिशत हो गई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है.”
मंत्रालय ने बताया कि “74.69 प्रतिशत एक्टिव केस 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.”