Corona: दोनों डोज लगवाने वाले आंकड़ों ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार नए केस

Mohit
Updated on:
corona cases

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के कहर में हर दिन लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,351 नए मामले (corona cases) दर्ज किए गए हैं. वहीं अब देशभर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 करोड़ 45 लाख हो गई है.

यह भी पढ़े – Tamilnadu: हर दिन पुलिसकर्मी को सताता था भूतों का डर, फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, टीकाकरण (vaccination) की बात करें तो देश में पहली बार दो डोज (both doses) लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा सिर्फ एक डोज लगवाने वाले लोगो से आगे निकल गई है. मंगलवार की रात तक देशभर में वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पाने वाले 75 करोड़ 54 लाख लोगों में से 38 करोड़ 70 लाख लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है. वहीं अन्य 37 करोड़ 47 लाख लोगों को सिर्फ एक खुराक मिली है.