नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का बढ़ता आंकड़ा डराने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के कुल 18,653 केस मिले हैं और 507 मरीजों की जान गई है।
देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार 493 हो गए हैं इनमें से 2 लाख 20 हजार 114 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 17 हजार 400 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, 3 लाख 47 हजार 978 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है।
507 deaths and 18,653 new #COVID19 cases in the last 24 hours; Positive cases in India stand at 5,85,493 including 2,20,114 active cases, 3,47,979 cured/discharged/migrated & 17,400 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/9Faj9kP65c
— ANI (@ANI) July 1, 2020
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 74 हजार 761 हो गई है, जिसमें 7,855 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 87 हजार 360 को पार कर गया है। इस बीमारी की चपेट में आकर 2742 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2199 नए मामले दर्ज किए गए।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 70 हो गई है, जिसमें 697 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 16 हजार मरीज रिकवर होकर घर लौटे