ओमिक्रॉन के कहर में कोरोना का संक्रमण बरकरार, 24 घंटे में दर्ज हुए 7 हजार नए केस

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के ममलन में गिरावट का दौर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में करीब 7 हजार 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, करीब 264 लोगों की मौत भी हुई है.

Mohfw ने बताया कि देश में फिलहाल 83 हजार 913 केस एक्टिव हैं जबकि 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 9 सौ 40 मरीज कोविड से उबर चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 77 हजार 4 सौ 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 37 करोड़ 46 लाख 13 हजार 2 सौ52 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 76 लाख 54 हजार 4 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई.

दूसरी ओर महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक स्कूल में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार, करीब 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं.

आपकी जानकारी क लिए बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए आठ मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि, “आज आई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन का शिकार 8 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 6 मरीज पुणे, 1 मुंबई और एक 1 कल्याण डोंबिवली से है.”