Bihar में कोरोना विस्फोट, पटना के NMCH में 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 2, 2022

पटना। बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अब कोविड ने भी रफ्तार पकड़ ली है। आज रविवार को बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में एनएमसीएच (NMCH) में 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से ही कोरोना की दहशत एक बार फिर फैल गई है।


ALSO READ: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि हॉस्पिटल के 194 डॉक्टरों की RT-PCR जांच करवाई गई थी। जिसमें से 84 डॉक्टर्स संक्रमित मिले हैं। वहीं इतनी भारी संख्या में डॉक्टर्स के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक साथ इतने डॉक्टर्स के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य़ विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है। इतनी भारी संख्या में डॉक्टर्स संक्रमित होने से स्वास्थ्य सिस्टम पर विपरीत असर पड़ेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक अब 200 डॉक्टर्स की RT-PCR जांच कराई जाएगी जिससे पता लगाया जा सके कि कौन संक्रमित है। इन डॉक्टर्स संक्रमित मिले हैं उनमें अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट, जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर शामिल हैं।