अक्टूबर में शुरू होगी भोपाल मेट्रो, CMRS की टीम 24 सितंबर को करेगी निरिक्षण, सिर्फ 20 रूपए होगा मिनिमम किराया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 19, 2025

राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा की शुरुआत अक्टूबर से होने जा रही है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने की संभावना जताई जा रही है, वे खुद आकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन से पहले सुरक्षा मानकों की जाँच के लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम 24 सितंबर को भोपाल पहुँचेगी और 25-26 सितंबर को विभिन्न चरणों का निरीक्षण करेगी। कार्यक्रम तय होते ही अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इसके बाद एक और निरीक्षण टीम के आने की भी संभावना बनी हुई है।

मेट्रो के किराए को लेकर भी चर्चा चल रही है। अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में सात दिन तक यात्रियों को मुफ्त यात्रा का अवसर मिलेगा। इसके बाद तीन महीने तक टिकट पर क्रमशः 75%, 50% और 25% की छूट दी जाएगी। छूट समाप्त होने के बाद मेट्रो में यात्रा केवल 20 रुपये से शुरू होगी, जबकि अधिकतम किराया 80 रुपये रहेगा। इसी मॉडल को पहले 31 मई को इंदौर में शुरू हुई मेट्रो में भी लागू किया गया था।

भोपाल की ऑरेंज लाइन के पहले चरण में मेट्रो सुभाषनगर से एम्स तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दूसरा चरण सुभाषनगर से करोंद तक जाएगा। हालांकि, इस परियोजना का कार्य अगले 2 से 3 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।

15 दिन में काम पूरा करने की तैयारी

अगला स्टेशन एम्स है। दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे। कृपया दरवाजों से दूरी बनाए रखें। इस प्रकार का घोषणा संदेश अक्टूबर से यात्रियों को सुनाई देने लगेगा। मेट्रो का कमर्शियल संचालन ट्रायल रन के बाद शुरू होगा।

फिलहाल, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस स्टेशनों पर गेट लगाने सहित अन्य कार्य जारी हैं। इन्हें पूरा करने का लक्ष्य अगले 15 दिनों में रखा गया है।