Corona: स्कूल खुलते ही हुआ कोरोना ब्लास्ट, कई राज्यों में 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 24, 2021
School Student

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से देशभर में काफी लंबे समय से स्कूल बंद हैं. हालांकि, कई राज्यों में अब भी ऑनलाइन पढाई कराइ जा रही है. वहीं, स्कूलों को फिर से खोले जाने की वजह से एक बार फिर बच्चों में कोरोना का ख़तरा बढ़ता दिखाई दे रहा हैं. जानकारी के अनुसार, ओडिशा, राजस्थान जैसे राज्यों के स्कूलों में कई स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है.

यह भी पढ़े – Breaking : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान के जयपुर के एक स्कूल के करीब 11 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए. एक ही स्कूल में इतने बच्चों का संक्रमित होना काफी चिंताजनक है. फ़िलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है. तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी स्कूल में  रविवार को 28 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है.