Breaking : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Share on:

Breaking : पीएम मोदी की घोषणा के बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून (farm law) वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल, आज इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में जिन बिलों को पेश होना है उसकी लिस्ट में भी तीन विवादित बिलों को शामिल कर लिया गया है।

Must Read : जल्द खरीद ले Gold -Silver, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

ये इसलिए ताकि इन तीनो कृषि कानूनों को हटाने की संसदीय कार्रवाई पूरी की जा सके। हालांकि अभी तक भी किसान अपने आंदोलन पर टिके हुए है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) ने 19 नवंबर को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को ख़त्म करने का ऐलान किता था। उन्होंने साथ में ये भी घोषणा की थी कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए एक नए ढांचे पर काम करने के लिए एक समिति का गठन करेगी।