MP के लिए फिर मुसीबत बन रहा कोरोना, एक दिन में मिले 23 मरीज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 29, 2021

MP News : मध्यप्रदेश के लिए एक बार फिर कोरोना खतरे की घंटी बन रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले 24 घंटे में कई कोरोना के मरीज सामने आए है। जी हां मध्यप्रदेश में एक दिन में 23 मरीज मिले है। वहीं बीते चार दिनों में 2 की मौत भी कोरोना से हो गई है।

इसके बाद भी लोग काफी ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं। लगातार भीड़ का हिस्सा लोग बन रहे हैं। मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। न ही लोग शारीरिक दूरी बनाए रख रहे हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।

Must Read : JIO ने भी अपने ग्राहकों को दिया झटका, टैरिफ प्लान में की बढ़ोतरी, 1 दिसंबर से होगी लागू

जिसके बाद एक बार फिर देश भर की सरकार चिंता में आ गई है। पूरी दुनिया भी इसको लेकर चिंतित है। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार के दिन हेल्थ बुलेटिन जारी की जिसमें शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। इनमें 12 मरीज इंदौर, सात भोपाल, तीन रायसेन और एक मरीज जबलपुर का है।